नोएडा, सितम्बर 9 -- - यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कमेटी बनाकर दोबारा जांच का प्रस्ताव हुआ पास ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में किसानों के लीजबैक मामले सुलझाने को लेकर कमेटी बनाकर दोबारा से जांच की जाएगी। यह निर्णय विगत दिवस आयोजित हुई 86वीं बोर्ड बैठक में लिया गया। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2012 में कराई गई सैटेलाइट मैपिंग में इन आबादी क्षेत्रों का कोई उल्लेख नहीं मिला। प्राधिकरण की नियोजन विभाग ने गांवों की पुरानी स्थिति की पुनः जांच शुरू कर दी है। इसके लिए वर्ष 2009-10 तक के पुराने नक्शे खंगाले जा रहे हैं। इससे यह प्रमाणित किया जा सकेगा कि ये भूखंड आबादी क्षेत्र का हिस्सा थे। उनका अधिग्रहण गलत तरीके से किया गया था। हालांकि, प्राधिकरण ने किसानों की लीजबैक आबादी लौटाने को लेकर बोर्ड बै...