हजारीबाग, जून 12 -- हजारीबाग । जिला फुटबाल संघ द्वारा ए डिवीजन फुटबॉल लीग मैच का आयोजन मंगलवार से कर्जन ग्राउंड में शुरू किया गया। इसमें 24 टीमों ने भाग लिया है। उद्घाटन मैच हजारीबाग फुटबॉल अकादमी और मटवारी फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। जिसमें हजारीबाग फुटबॉल एकेडमी ने मटवारी को 2-0 से हराया दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस मौके पर भैया मुरारी, नजरुल हसन, अशोक भट्टाचार्य, सरफराज अहमद, लाल किशोर प्रसाद, धनेश्वर गोप, मनोज राम, अशोक कुमार, सुरेंद्र शुक्ला, अनवर हुसैन, अभय पासवान, अबोध राम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...