दरभंगा, सितम्बर 16 -- दरभंगा। अंतरदृष्टि प्रेरणा कप के लीग मैच का आयोजन अब मुजफ्फरपुर में होगा। बदलते मौसम एवं गांव के खेल मैदान की दयनीय स्थिति के कारण यह निर्णय लिया गया है। ये बातें क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन बिहार के महासचिव राकेश किरण ने अंतरदृष्टि प्रेरणा कप को लेकर सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से अब तक मिले सहयोग से मैच का आयोजन तारडीह प्रखंड के कुर्सों-मछैता में ही होना था, पर मौसम की प्रतिकूलता के कारण सारे लीग मैचों को मुजफ्फरपुर स्थित न्यू इंडिया क्रिकेट एकेडमी में स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रेरण कप में भाग लेने बिहार, त्रिपुरा और असम की टीम दरभंगा पहुंच चुकी है। प्रेरण कप के संयोजक उज्ज्वल कुमार ने बताया कि सारे लीग मैचों के बाद समापन सह सम्मान समारोह का आयोजन राज्यपाल आरिफ मोहम...