अलीगढ़, जून 28 -- अलीगढ़ । वरिष्ठ संवादाता अलीगढ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर अंडर 14 के दो मैच खेले गए। पहले मैच में टीम रेड और दूसरे मैच में टीम यलो ने मैच जीता। लीग मुकाबले खत्म हो गए हैं, अब खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। पहला मैच अंडर 14 टीम रेड और ब्लू के बीच खेला गया। टीम ब्लू ने 25 ओवर में 118 रन बनाए, जिसमे सर्वाधिक कुशल कश्यप 41 रन, अर्जुन चौधरी 14 रन का योगदान दिया। टीम रेड ने गेंदवाजी करते हुए दर्श वार्ष्णेय तीन विकेट, हितांश तीन विकेट, करन प्रताप एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम रेड ने 17 ओवर में सात विकेट पर 119 रन बना कर जीत हासिल की। जिसमें सर्वाधिक कुशंकर 48 रन, प्रेयक ने 10 रनो का योगदान दिया। दूसरा मैच टीम यलो और ग्रीन के बीच खेला गया। टीम यलो ने...