मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मो. शोएब-चन्द्रशेखर जूनियर डिवीजन जिला फुटबॉल लीग में शनिवार को मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी ने माउंट लिटेरा जी स्कूल को 2-0 से पराजित कर अपना विजय अभियान जारी रखा। शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में पहले हाफ तक मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी की टीम 1-0 से आगे रही। खेल के 33वें मिनट में एकेडमी के तनिष्क कुमार ने गोल दागा। दूसरे हाफ में अर्जुन कुमार ने खेल के 58वें मिनट में गोल किया। लीग के संयोजक मो. शलाउद्दीन ने बताया कि दुर्गापूजा के कारण 28 सितंबर से दो अक्टूबर तक लीग के शेष मैच स्थगित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...