आजमगढ़, अगस्त 3 -- आजमगढ़। नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के अंतर्गत जनपद में स्थित जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में लीगल सर्विस क्लीनिक का गठन किया गया। इस योजना के अंतर्गत रक्षाकर्मी, भूतपूर्व सैनिक व उनके परिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस हेतु लीगल एड क्लीनिक में आशीष कुमार चौहान, पराविधिक स्वयंसेवक को नामित किया गया। जिनके द्वारा किसी भी सैनिक की कानूनी समस्याओं से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत कराया जाएगा। विंग कमांडर कुमार राजीव रंजन ने बताया कि सेवानिवृत्त-कार्यरत सैनिकों की कानूनी समस्याओं यथा पारिवारिक विवाद, राजस्व विवाद इत्यादि आती रहती हैं। उनके निस्तारण के लिए इस लीगल एंड क्लीनिक का गठन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...