कोडरमा, मई 13 -- कोडरमा,संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिले के विभिन्न क्षेत्रो में लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से आमजनों के बीच ओआरएस का वितरण किया गया l बता दें कि इन दिनों भीषण गर्मी से समाज के गरीब निर्धन, असहाय लोगों और विभिन्न चौक- चौराहे पर जीवन बसर कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष बाल कृष्ण तिवारी के मार्गदर्शन और प्राधिकार सचिव गौतम कुमार के निर्देश पर पारा लीगल वोलेनटियर्स ने कोडरमा के विभिन्न चौक- चौराहों और कई मुहल्लों में जाकर ओआरएस का वितरण किया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्राधिकार कृ...