हल्द्वानी, दिसम्बर 11 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में लीकेज लाइन लोगों की परेशानी का कारण बन गई है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही जरूरत से कम पानी पहुंच रहा है। वहीं जल संस्थान की क्षतिग्रस्त लाइनों से हर दिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। ऐसे में कई क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। हल्द्वानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जल संस्थान फिल्टर प्लांट और ट्यूबवेल की मदद से पेयजल की आपूर्ति करता है। रोजाना घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 95 एमएलडी पानी की जरूरत बनी रहती है। वहीं विभाग केवल 70 एमएलडी पानी ही भेज पाता है। ऐसे में 25 एमएलडी पानी की कमी बनी रहती है। इससे कई क्षेत्रों में पेयजल का संकट बना रहता है। वहीं अब लीकेज लाइनें परेशानी का कारण बन गई हैं। जर्जर और क्षतिग्रस्त लाइनों से हर दिन हजारों ल...