गौरीगंज, नवम्बर 27 -- संग्रामपुर। जल जीवन मिशन योजना के तहत टंकी से घर-घर जाने के लिए बिछाई गई पाइपलाइन जगह-जगह लीकेज होने के कारण सड़क पर पानी भर रहा है, जिसके कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। संग्रामपुर क्षेत्र के भौसिंहपुर में रघुराज सिंह के घर के सामने से अमेठी- प्रतापगढ़ मार्ग से शुकुलपुर-कालिकन के लिए संपर्क मार्ग गया है। रघुराज सिंह के घर के सामने पाइप लाइन लीकेज होने से सड़क पर पानी भर जा रहा है। जिसके कारण बाइक व साइकिल सवार फिसलकर गिर पड़ते हैं और चोटिल हो जाते हैं। छोटे बच्चे भी गिरते रहते हैं। लोगों ने पाइपलाइन की लीकेज ठीक कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...