एटा, अक्टूबर 29 -- एटा, बुधवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीयध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने कचहरी रोड स्थित एक कैफे पर प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि आठ एवं 9 नवंबर को परामर्श ज्ञान मंदिर, कनखल हरिद्वार में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीयध्यक्ष ने कहा कि सम्मेल में सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक प्रस्ताव पास करने का निर्णय लिया गया है। सम्मेलन के माध्यम से वैश्य एकता को मजबूत प्रभावी बनाने के लिए ठोस संकल्प लिए जाएगे साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वास के विरूद्ध जनजागरण करने का भी कार्य किया जाएगा। खुदरा व्यापार में ऑनलाइन माल मंगाने पर जीएसटी 28 प्रतिशत की जाए। उन्होंने कहा कि लिव इन रिलेशनसिप पर प्रतिबंध लगाया जाए। राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से आव्हान किया कि ज...