मुरादाबाद, जुलाई 22 -- घरेलू कलह के चलते मंगलवार की दोपहर लिव इन रिलेशन में रह रही महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया है। नगर के काशीपुर रोड स्थित एक कालोनी निवासी महिला लगभग सात साल से एक युवक के साथ लिव इन में रह रही थी। मंगलवार की दोपहर घरेलू कलह हो जाने पर महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...