वाराणसी, अक्टूबर 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। युवती के साथ लिव इन में रहने और उसे धमकाने के आरोपी के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में केस दर्ज किया गया। तहरीर पीड़ित युवती ने दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पहड़िया निवासी युवती ने बताया कि उसकी पहचान फेसबुक के जरिए अमित गुप्ता से हुई थी। बातचीत के बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आए और लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। बताया कि कुछ दिनों पूर्व अमित से अनबन हो गई। अब वह उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहती लेकिन अमित उस पर लगातार दबाव बना रहा है। आरोप लगाया कि अमित गुप्ता उसे जान से मारने की धमकी देता है, गाली-गलौज और मारपीट करता है। जब वह रास्ते से गुजरती है तो उसके साथ अश्लील हरकत भी करता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...