नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- अर्जेंटीना के फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी को 14 साल बाद फुटबॉल के दीवानों के शहर कोलकाता में लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। रात में शहर पहुंचे फुटबॉलर को देखने के लिए एयरपोर्ट पर हजारों प्रशंसक कड़ाके की ठंड में भी डटे रहे। हालांकि दोपहर तक साल्ट लेक स्टेडियम में यह उत्साह उस समय अराजकता और निराशा में बदल गया, जब उनके प्रशंसक मेसी की एक झलक ठीक से नहीं पा सके और इस वजह से प्रशंसक नाराजगी से भर गए। भड़के हुए समर्थकों ने कुर्सियाँ तोड़ दीं, फाइबरग्लास की सीटें उखाड़ दीं और प्लास्टिक की पानी की बोतलें और अन्य वस्तुएं एथलेटिक ट्रैक पर फेंकनी शुरू कर दीं। मेसी का स्टेडियम में स्वागत तब कड़वी याद में बदल गया जब मेसी मुश्किल से 22 मिनट तक मैदान में रहे। जबकि आयोजकों का वादा था कि वह एक घंटे से कहीं अधिक समय तक वहां रुकेंगे।...