पीलीभीत, जून 30 -- पीलीभीत। जिले में सोमवार को 35 मिमी. मानसूनी बारिश में शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक जोरदार बारिश में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। शारदा नदी का जलस्तर भी उफान मार गया। जिससे पूरनपुर और कलीनगर के तटीय गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में नालियों का पानी सड़क पर आ गया है। इससे लोगों को असुविधा होती रही। सुबह रिमझिम से शुरू हुई बारिश के बाद जोरदार बारिश ने जिले में दस्तक दी है। शहर में स्टेशन रोड से लेकर टनकपुर हाईवे और पूरनपुर समेत बीसलपुर क्षेत्र के कई निचले इलाकों में जलजमाव हो गया। बारिश ने जिले में तीन नगर पालिका परिषद पीलीभीत, नगर पालिका पूरनपुर और नगर पालिका बीसलपुर समेत सात नगर पंचायतों में किए गए साफ सफाई कार्यों और निर्माण कार्यों का इम्तिहान ले लिया है। नालों का आपस में इंटरक...