बगहा, नवम्बर 5 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज विधान सभा की आब्जर्वर नेहा जैन ने सभी मतदान केंद्रों पर बेसिक सुविधाएं बहाल रखने का निर्देश दिया है। बुधवार को उन्होंने केसरिया एवं पकड़ी सहित कई गांव के बूथों पर पहुंची व जायजा लिया। जूद सुविधाओं का अवलोकन किया। उनके साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट भी उपस्थि रहे। मजिस्ट्रेट ने कहा कि बूथों पर बिजली, पेय जल, शौचालय, रैंप आदि की सुविधाओं को हर हाल में बहाल रखना है । ताकि मतदान के दिन बूथों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। आब्जर्वर ने बूथों पर सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था को भी देखा। इधर, निर्वाची पदाधिकारी सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सभी 326 बूथों पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए बेसिक सुविधाएं बहाल की गई हैं। उन्होंने कहा कि भेद्द एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई...