शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- तिलहर, संवाददाता। हजरत मौलाना लियाकत हुसैन फाजिले तिलहरी का 27वां सालाना उर्स 2 दिसंबर से शुरू होगा। उर्स को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। फाजिले तिलहरी के साहब ए सज्जाद नशीन मोहम्मद स्वालेह उर्फ शद्दन मियां ने बताया कि नगर के मोहल्ला कांकड़ स्थित दरगाह शरीफ व मस्जिद में 2 दिसंबर को कुरान ख्वानी होगी। गुलपोशी व चादरपोशी के साथ उर्स शरीफ का आगाज होगा। बाद नमाज ईशा के उलमा ए इकराम की तकरीरें होगी जिसमें मुल्क के मशहूर उलमाये इकराम शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि जलसे में इमरान हनीफ मुरादाबाद, मुफ्ती मौलाना सुल्तान रजा बहराइची, मौलाना नाजिम रजा बदायूंनी तशरीफ़ लाएंगे। 3 दिसंबर को सुबह 9:45 बजे कुल शरीफ का प्रोग्राम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...