अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद बन्नादेवी थाना क्षेत्र के खैर बाईपास पर गुरुवार की रात लिफ्ट लेकर बाइक सवार युवक से मारपीट व लूटपाट कर दी। महिला ने बेटे की तबियत खराब बताकर अस्पताल तक छोड़ने के बहाने लिफ्ट ली थी। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। न्यू संगम विहार कालोनी निवासी हरदीप सिंह गुरुवार की रात बाइक से खेरेश्वर जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में चोब सिंह स्कूल के पास पहंुचते ही एक महिला रोती हुई मिली। उसने यह कहते हुए लिफ्ट मांगी कि उसका बेटा बीमार है। उसे कुछ आगे अस्पताल पर छोड़ देना। कुछ दूरी पर पहंुचते ही महिला ने बाइक को एक गली में मुडवा लिया। वहां पहले से खड़े दो युवकों ने हरदीप को रोक लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। वह कुछ समझपाता तब तक जेब से मोबाइल और रुपए निकाल लिए। सूचना पर पुलिस भी पहंुच गई। तब तक आरोपी...