शाहजहांपुर, मई 7 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सदर बाजार पुलिस ने मंगलवार को लिफ्ट लेकर जेब काटने वाले को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नगरिया मोड़ से पहले ककरा कुंड जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान आरोपी सनी उर्फ अउआ निवासी बालाजी नगर अजीजगंज थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी किए गए 5 हजार एक सौ 40 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई। 14 अप्रैल को मोहम्मद हद्दफ निवासी शमीम हुसैन ने थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक युवक ने बाइक पर लिफ्ट लेकर उनकी जेब से 35 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने शहबाजनगर रेलवे फाटक से एक व्यक्ति से लिफ्ट ली थी और रास्ते में उसकी जेब काट ली थी। बाद में वह सुभाषनगर से पहले स्कूटी लेकर अपने घर चला ग...