रुद्रपुर, सितम्बर 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर के एक डॉक्टर से लिफ्ट लगाने का झांसा देकर 6 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप देहरादून स्थित टाइटन एलीवेटर्स के प्रोपराइटर अजमत अली पर लगा है। शिकायत के आधार पर रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, डॉक्टर दीपक कुमार भट्ट का क्लीनिक अग्रसेन हॉस्पिटल वाली गली, भदईपुरा किच्छा रोड पर है। 17 अप्रैल 2024 को अजमत अली क्लीनिक पर पहुंचा और लिफ्ट की कोटेशन दी। दोनों के बीच समझौता हुआ और 12 माह की वारंटी का आश्वासन भी दिया गया। इसके बाद डॉक्टर भट्ट ने 22 अप्रैल को 10 हजार रुपये नकद और 26 अप्रैल को 3.20 लाख रुपये आरोपी के खाते में जमा किए। इसके अलावा डॉक्टर ने अपने परिचित से रुपये लेकर 13 अगस्त को 2.20 लाख और 2 सितंबर को 50 हजार रुपये आरोपी को अपने कर्मचारी ...