नोएडा, फरवरी 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स और किंग्सवुड सोसाइटी की लिफ्ट में 20 मिनट तक पांच लोग फंसे रहे। इससे उनकी हालत खराब हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल। लोगों का आरोप है कि रखरखाव ठीक न होने कारण लिफ्ट में खराबी आ रही है। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि रविवार शाम के समय पांच युवक बी-2 टावर में ऊपर से नीचे आने के लिए लिस्ट में सवार हुए। लिफ्ट अचानक 16वें फ्लोर पर अटक गई। जब थोड़ी देर तक लिफ्ट का गेट नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा बजाना शुरू किया। साथ ही सिक्योरिटी अलार्म बजाया, जिसकी आवाज सुनने के बाद में सुरक्षाकर्मी लिफ्ट के पास पहुंचे और उनको बाहर निकलने का प्रयास किया। लिफ्ट का गेट खोलने के लिए सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 20 मिनट बाद सभी को ...