फिरोजाबाद, मई 1 -- थाना दक्षिण में व्यापारी नेता को बाइक पर युवक को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। बाइक पर बैठा युवक व्यापारी नेता की जेब से हजारों रुपये लेकर फरार हो गया। व्यापारी नेता ने थाने में तहरीर दी है। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिलामंत्री सुनील गुप्ता गुरुवार सुबह 10 बजे आदर्श नगर गली नम्बर 19 से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर पेमेश्वर गेट होते हुए रेलवे किनारे वाली रोड से चंद्रवाड़ गेट की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक व्यक्ति मिला तथा लिफ्ट मांगी। व्यापारी नेता ने उसे बाइक पर बैठा लिया। व्यापारी नेता के अनुसार चन्द्रवाड़ गेट पुल से पहले वह बाइक से उतरकर चला गया। इसी बीच उन्होंने पेंट की जेब देखी तो उसमें रखे हुए 52 हजार रुपये गायब थे। इस संबंध में उन्होंने थाना दक्षिण में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...