नोएडा, अगस्त 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी में शुक्रवार देर रात लिफ्ट के फ्री फॉल होने से घरेलू सहायिका बेहोश हो गई। 30 मिनट बाद होश आने पर महिला ने लिफ्ट के अंदर से शोर मचाया। करीब 50 मिनट बाद महिला को बाहर निकाला गया। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि डी टावर के 13वीं मंजिल पर घरेलू सहायिका काम करने के लिए जाती है। वह शुक्रवार रात को करीब 7:00 बजे बेसमेंट से लिफ्ट में 13 फ्लोर पर जाने के लिए सवार हुई। लिफ्ट 13 पर फ्लोर पर पहुंचने के बाद फ्री फॉल हो गई और सीधा पांचवें फ्लोर पर जाकर रुकी। इस दौरान महिला लिफ्ट के अंदर बेहोश होकर गिर गई। करीब 30 मिनट तक महिला बेहोश रही। होश आने पर उसने लिफ्ट का गेट बजाने के साथ रोना और चिल्लाना शुरू किया। आवाज सुनकर फ्लोर पर मौजूद लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने...