लखनऊ, अगस्त 10 -- सरोजनीनगर। बंथरा इलाके में लिफ्ट न लेने पर एक किशोरी व उसके रिश्तेदारों से मारपीट की गई। पीड़िता ने मामले में केस दर्ज कराया है। बंथरा थाना क्षेत्र के गढ़ी चुनौटी स्थित बनियन खेड़ा निवासी 15 वर्षीय दिव्यांशी ने क्षेत्र के ही भटगांव निवासी कविता, सोहानी और उनके पति के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि शनिवार की शाम दिव्यांशी दुकान जा रही थी। इस बीच कार से आ रही पहले से परिचित कविता और उसकी बहन सोहानी ने उसे देखकर गाड़ी रोक दी। उन्होंने दिव्यांशी को गाड़ी में बैठकर चलने को कहा। जब उसने मना कर दिया तो उससे गाली गलौज की गई। आरोप है कि हमला करने की कोशिश की तो पीड़िता चाचा के घर भाग गई। इसके बाद आरोपियों ने वहां पहुंच कर मारपीट की तो चाचा, रिश्तेदार राहुल बचाने दौड़े तो उ...