लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- लखीमपुर। शाहजहांपुर से खीरी आ रही एक यात्री को अकेला पाकर मारुति वैन चालक उसको लखीमपुर बेहजम रोड पर ले गया। सड़क किनारे वैन लगाकर उसके साथ रेप किया। महिला आरोपी के चंगुल से छूटकर कोतवाली आई और पुलिस को पूरी बात बताई। महिला की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महिला का मेडिकल करवा रही है। हरदोई जिले में रहने वाली एक 21 वर्षीय युवती शाहजहांपुर गई थी। शाहजहांपुर से उसको लखीमपुर आना था। वह एक मारुति वैन में बैठ गई। उसके साथ और सवारियां भी बैठी हुई थी। बताया जाता है कि वैन की बाकी सवारियां रास्ते में उतर गई। युवती वैन में अकेली रह गई। युवती ने बताया कि वैन चालक उसको लखीमपुर में बेहजम रोड पर ले गया। सड़क किनारे वैन लगाकर उसके साथ रेप किया। बाद में वह किसी तरह आरोपी के चंगुल स...