प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 10 -- रखहा । इलाके के सरैया परसनी निवासी सीता देवी सोमवार दोपहर बेल्हा देवी धाम पर मुंडन संस्कार में शामिल होने गई थी। वहां कार्यक्रम देर तक चलने के कारण शाम लगभग साढ़े चार बजे वह पैदल ही सदर बाजार में ऑटो पर बैठ रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने सीता को घर तक पहुंचाने का झांसा देकर अपने साथ बैठा लिया। शीतलागंज उड़ैयाडीह मार्ग पर बेलखरनाथ धाम ब्लॉक मुख्यालय के सामने सुनसान जगह पर बाइक रोककर आरोपी उसका सोने का लॉकेट, पर्स में रखे रुपये लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे सीओ पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी, दिलीपपुर पुलिस ने छानबीन की। एसओ दिलीपपुर अंकुर कैथवास ने बताया कि सूचना मिली है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...