गोरखपुर, मई 20 -- गोरखपुर। राजघाट इलाके में बाजार करने गई महिला को लिफ्ट देकर जालसाज झोले से पर्स लेकर फरार हो गया। पर्स में 15 हजार रुपये नकद व कान का टप्स मौजूद था। पुलिस अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सहजनवा के पठखौली निवासी शकिरुनिशा ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर डेढ़ बजे ऑटो से आने के बाद वह महेवा पर उतर गई और पैदल ही पांडेयहाता बाजार करने जा रही थी। रास्ते में एक युवक मिला और खुद को उसी ओर जाता बताते हुए लिफ्ट दे दिया। रास्ते में उसने धोखे से झोला में से पर्स निकाल लिया। बाद में रुपये निकालने के लिए झोले में हाथ डाली तब इसकी जानकारी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...