प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 31 -- प्रतापगढ़। संवाददाता दस दिन पहले कचहरी के पास यात्री को लिफ्ट देने के बहाने अपनी बाइक पर बैठाकर टप्पेबाज मौका पाकर उसका बैग लेकर भाग गया था। पीड़ित यात्री की शिकायत पर छानबीन कर रही पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर 80 हजार रुपये बरामद कर लिए। मानधाता का यात्री 19 मई को परदेस से कमाई कर ट्रेन से प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन आया। रेलवे स्टेशन से ऑटो पर बैठकर कचहरी के पास उतरा। वहां उसे मानधाता तक लिफ्ट देने का झांसा देकर एक टप्पेबाज ने अपनी बाइक पर बैठा लिया। यात्री का बैग टप्पेबाज ने अपने सामने बाइक की टंकी पर रख लिया। मानधाता की ओर जाते समय पूरे बेदुआ गांव के पास टप्पेबाज ने सड़क किनारे बाइक रोककर यात्री को पास की दुकान से गुटखा लाने भेज दिया। यात्री गुटखा लेने दुकान पर गया तो टप्पेबाज उसका बैग सहित बाइक लेकर भाग गया। य...