नोएडा, जनवरी 21 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी में लिफ्ट का रखरखाव ठीक से न होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। सोसाइटी में रहने वाले विशाल ने बताया कि परिसर में हजारों परिवार रहते हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा। रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही। लिफ्ट का संचालन ठीक से नहीं हो रहा। रोजाना किसी न किसी टावर में लिफ्ट बंद रहते हैं। लिफ्ट के सुरक्षा उपकरण ठीक से काम नहीं करते। प्रबंधन से शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हो रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...