गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मधुबन बापूधाम में 13 सितंबर को हुई एक ग्रुप हाउसिंग टॉवर की लिफ्ट बंद होने के मामले में जीडीए ने लिफ्ट का संचालन करने वाली फर्म को नोटिस जारी किया है। साथ ही लिफ्ट की मरम्मत कराई है। मधुबन बापूधाम योजना स्थित ग्रुप हाउसिंग जीएच चार के गोल्डन बैरी टॉवर में 13 सितंबर की रात करीब सवा आठ बजे अचानक से लिफ्ट बंद हो गई थी, जिसमें दो बच्चे फंस गए थे। हालांकि बाद में इन बच्चों को सही सलामत निकाल गिया गया। इस ग्रुप हाउसिंग जीडीए ने बनाई है। वर्तमान में भी देखरेख का जिम्मा जीडीए का है। ऐसे में जीडीए की टीम ने मौके का निरीक्षण भी किया। साथ ही अब घटना का संज्ञान लेते हुए जीडीए ने लिफ्ट का रखरखाव देख रही फर्म मैसर्स ओमेगा एलीवेटर्स को नोटिस जारी किया है, जिसमें भविष्य में इस तरह की कोई दिक्कत न होन...