मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रेवा रोड पर पताही ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की रात बदमाशों ने दिल्ली से कमाकर घर लौट रहे बुजुर्ग रत्नेश कुमार से 30 हजार रुपए छीन लिया। बुजुर्ग पारू थाना क्षेत्र के बताए जाते हैं। मामले को लेकर रत्नेश कुमार ने शनिवार को नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे दिल्ली में प्राइवेट काम करते हैं। मुजफ्फरपुर जंक्शन से निकलने के बाद बदमाशों ने करीबी होने का झांसा देकर गाड़ी में बैठा लिया। उसके बाद सुनसान जगह देखकर गाड़ी से नीचे उतार दिया। मारपीट कर 30 हजार रुपये छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...