नोएडा, मई 28 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। कंपनी में लिफ्ट की मरम्मत करते समय एंगल टूटने से एक मैकेनिक की मौत हो गई। उसका साथी भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में कंपनी और लिफ्ट मालिक के खिलाफ फेज दो थाने में केस दर्ज हुआ है। बहराइच के मोतीपुर निवासी संदीप कुमार मौर्या ने शिकायत में बताया कि उनका भाई बैजनाथ मौर्य आजमगढ़ के बरदा निवासी जितेंद्र कुमार तिवारी के साथ लिफ्ट रिपेयरिंग का काम करता है। इसी साल 18 मार्च को बैजनाथ और जितेंद्र सेक्टर-88 के सी ब्लॉक स्थित एक कंपनी में लिफ्ट की मरम्मत करने गए थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लिफ्ट की मरम्मत करते समय एंगल टूट गया। इससे लिफ्ट के ऊपर बंधी मोटर जितेंद्र और बैजनाथ के ऊपर गिरी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां ...