बलिया, जनवरी 4 -- बेल्थरारोड। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर लिफ्टयुक्त फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पिलर, स्ट्रक्चर और लिफ्ट सॉफ्ट से संबंधित कार्य निर्माणाधीन है, यह परियोजना मार्च तक पूर्ण होने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो यह फुट ओवरब्रिज विशेष रूप से बुजुर्गों, दिव्यांगों और बीमार यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया जा रहा है। लिफ्ट की सुविधा से उन्हें प्लेटफार्म बदलने के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इसके पूरी होने पर स्टेशन पर सुरक्षित और सुगम आवागमन सुलभ होगा। रेल प्रशासन ने निर्माण क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर सुरक्षित कर लिया है। यात्रियों से घोषणाओं के माध्यम से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...