पलामू, अगस्त 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अनुसूचिवीय लिपिक संवर्ग ने आठवां पे कमिशन गठन की मांग को लेकर केंद्र सरकार के विरूद्ध समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के लिये गए निर्णय के आलोक में विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में सचिव संजय प्रसाद,बख्तियार अहमद, अमरेश कुमार सिंह, सुशील कुमार तिवारी, वीरेंद्र पासवान, चंदन पासवान, देवेंद्र कुमार, मृत्युंजय सिंह, सुबोध कुमार शुक्ला समेत काफी संख्या में लिपिक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...