मोतिहारी, अगस्त 7 -- मोतिहारी,एप्र। जिले के शिक्षा विभाग में अनुकंपा पर विद्यालय लिपिक व परिचारी के पद पर बहाली होनी है। इसके लिए अंतिम मेधा सूची प्रकाशित कर दी गयी है। इसी आधार पर अंतिम मेधा सूची के 176 आश्रित आवेदकों की काउंसिलिंग सात व आठ अगस्त को होगी। इसके लिए महारानी जानकी कुंअर प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय मोतिहारी को सेंटर बनाया गया है। आवेदकों की सुविधा के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर एक बीईओ व दो कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसमें बीईओ के साथ दो लिपिक की ड्यूटी लगायी गयी है। काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता के डीपीओ नित्यम कुमार गौरव को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। बता दें कि जिला अनुकंपा समिति के समक्ष 307 आश्रितों ने आवेदन जमा कराया था। इसमें से 1...