वाराणसी, जनवरी 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। डीआरएम (पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी) आशीष जैन ने शनिवार रात बनारस पर शिवगंगा एक्सप्रेस और सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ऑन बोर्ड निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं की हकीकत परखी। कोच मेंटेनेंस, चादर-कंबल (लिनेन) आदि की स्वच्छता तथा शौचालय की सफाई और जलापूर्ति व्यवस्था देखी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को लिनेन के बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने फायर और स्मोक डिटेक्शन सिस्टम के उचित रख-रखाव के लिए भी निर्देशित किया। कोच में लगे अस्पष्ट स्टीकरों को हटाने और जागरूकता वाले स्टीकरों को स्पष्ट तरीके से निश्चित तथा पहुंच वाली जगह पर लगाने को कहा। उन्होने दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि में लगाए गए सीट नम्बर तथा प्रसाधनों के साइनेज को भी देखा। इस दौरान डीआरएम ने महि...