बोकारो, जनवरी 16 -- लिट्टी-चोखा सह नववर्ष मिलन में जुटे सभी गोमिया। लिट्टी-चोखा सह नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन बबलू पांडेय द्वारा कार्ड बोर्ड फैक्ट्रीआईईएल परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय जबकि विशिष्ट अतिथि में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य देवनारायण प्रजापति, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, शिव शंकर दुबे, मोहन कुमार, विनोद सिंह, मनोज तिवारी, संजय प्रसाद, धनंजय सिंह, विनोद पासवान व चंदना डे सहित कई गणमान्य मौजूद थे। समाज के हर वर्ग एवं विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूर्व सांसद ने कहा कि नए वर्ष में समाज में समरसता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए आपसी तालमेल अत्यंत आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...