पाकुड़, नवम्बर 29 -- लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शुक्रवार को तालझारी और बिचामहल पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला मत्स्य पदाधिकारी काजल तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, झामुमो जिला उपाध्यक्ष समद अली, मुखिया लिली मुर्मू सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम नागरिकों को समयबद्ध, पारदर्शी और जवाबदेह सेवाएं प्रदान करने की गारंटी देता है। शिविर में कई आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निस्तारण कर प्रमाणपत्र एवं स्वीकृति पत्र जारी किए गए। शिविर में जाति, आय, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, भूमि मापी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आवेदन सहित अनेक सेवाओं का त्वरित निपटारा किया गया। शिविर को सफल बनाने में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिका...