जमशेदपुर, जुलाई 15 -- क्लूनी के सेंट जोसेफ धर्मसंघ की संस्थापक ऐनी मैरी जावौहे की विरासत को सम्मान देने के लिए लिटिल फ्लावर स्कूल में फीस्ट डे हर्षोल्लास से मनाया गया।इस विशेष अवसर पर, कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने अपने प्रेम और कृतज्ञता को व्यक्त करते हुए जीवंत नृत्य और मधुर गीत प्रस्तुत किए। शिक्षकों द्वारा आयोजित एक रोमांचक खेल ने इस समारोह को और भी जीवंत बना दिया, जिससे कार्यक्रम में मस्ती और हंसी का माहौल बन गया। गौरतलब हो कि ऐनी-मैरी जावौहे एक फ्रांसीसी नन थीं जिन्होंने क्लूनी के सेंट जोसेफ की सिस्टर्स की स्थापना की थी। रोमन कैथोलिक चर्च में उनकी पूजा की जाती है। उन्हें नई दुनिया में दासों की मुक्तिदाता और फ्रेंच गुयाना के माना शहर की माता के रूप में जाना जाता है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...