पलामू, जून 26 -- मेदिनीनगर। झारखंड शिक्षा परियोजना की पलामू यूनिट के तत्वावधान में गुरुवार को जिला स्कूल के मैदान में जिला स्तरीय प्रथम लिटिल चैंपियन फुटबॉल टूर्नामेंट कराया जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ उज्जवल मिश्रा ने बताया कि टूर्नामेंट सुबह आठ बजे से शुरू होगी जिसमें अंडर-12 के प्रखंड स्तरीय बालक और बालिका की टीम भाग लेगी। जिले के सभी 21 प्रखंडों से बालक और बालिका टीम प्रतियोगिता में शामिल होगी। प्रखंड स्तर पर विजेता बालक-बालिका टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...