बागपत, मई 31 -- खेकड़ा। इन्द्रप्रस्थ लिटिल किंगडम में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य, संगीत और कला से जुड़ी विविध प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक अविका चौधरी ने किया। समर कैंप में बच्चों ने घुड़सवारी, ऊंट की सवारी, तैराकी, पॉटरी मेकिंग, मूवी शो, नृत्य, संगीत, कला और शिल्प जैसी रोचक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेड मिस्ट्रेस अर्चना महाजन, शिक्षिका प्रीति, ज्योति, निशा, पायल, आकृति, कल्पना, शालिनी का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...