टिहरी, मई 28 -- जिला न्यायालय परिसर में जिला न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता एवं डीएम मयूर दीक्षित ने विधि-विधान से लिटिगेशन शेड के सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। लिटिगेशन शेड के सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों को अनटाइड मद से वर्ष 2025-26 के तहत 31 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई। इस मौके पर जिला न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बहुप्रतीक्षित काल के बाद तथा वास्तविक मांग लिटिगेशन शेड के कार्यों का आज शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि न्याय से संबंधित कार्यों को विपरीत परिस्थितियों में तथा विधि के दायरे में रहकर संयम से करना ही एक सामान्य मनुष्य से भिन्न करता है। कहा कि उनके द्वारा समन्वय बनाकर सभी समस्याओं को हल किये जाने के प्रयास किये गये। जिला बार एसोसिएशन और न्याययिक कार्यालय समन्वय बनाकर कार्य करें। डीएम मयूर ...