भभुआ, सितम्बर 9 -- धरना के दौरान विकास मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल डीएम को सौंपा मांगों को ज्ञापन देवरी विद्यालय के निष्कासित बच्चों को पुन: स्कूल में वापस करने की मांग की (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। आदिवासी विकास मोर्चा ने मांगों के समर्थन में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह के नेतृत्व धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। वह काफी संख्या में भभुआ पहुंचे थे। लिच्छवी भवन के पास सड़क की एक लेन को जाम कर धरना पर बैठ गए, जिससे वाहनों का परिचालन उस लेन में प्रभावित हुआ। धरना के दौरान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल डीएम सुनील कुमार से मिलकर आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। मांगों में मुख्य रूप से देवरी अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के निष्कासित 30 बच्चों को पुन: विद्यालय वापस करने की मांग की। उन्ह...