प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। लिखे जो राष्ट्र का चिंतन सृजन में शौर्य की गाथा, मैं ऐसी हूं कमलकारा जो सच्ची बात करती हूं। शहर के तिलक इंटर कॉलेज में शनिवार को आयोजित शाम-ए-अदब के तीसरे आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उद्घााटन अतिथि कवयित्री प्रतिभा पांडेय ने यह रचना पढ़ी तो समूचा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मुशायरा और कवि सम्मेलन की शुरुआत फैसल मेरठी के नाते पाक-व मीरा तिवारी की सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद शामली से आए नवाजिश नजर ने तुझसे मिलने का तो अरमान बहुत होता है.., हास्य के चर्चित कवि मुजावर मालेगांवी ने ये अलग बात की फूलों से लदे रहते हैं.. पढ़कर वाहवाही बंटोरी। मकदूम फूलपुरी ने किसानों के ही बेटे सरदहों पर जान देते हैं.., शारिक फूलपुरी ने नौकरी की चाहत में कितनी मुश्किलें झेलीं.., मीरा तिवार...