कन्नौज, दिसम्बर 20 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज में लगे तीसरे आक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है। जिसके लिए संबंधित विभाग द्वारा लाइसेंस जारी कर दिया गया है। अब राजकीय मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन के तीन प्लांट स्थापित हो गए हैं। आने वाले समय में मरीजों को अब आक्सीजन के लिए दिक्कत नहीं आएगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में दो वर्ष पहले 65 लाख की लागत से लिक्विड आक्सीजन प्लांट को लगाया गया था, लेकिन सरकार द्वारा लाइसेंस न मिलने पर आक्सीजन प्लांट शुरू नहीं हो सका। बीते हफ्ते संबंधित विभाग द्वारा लिक्विड आक्सीजन प्लांट का लाइसेंस जारी कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी पाल ने बताया कि मरीजों के लिए लिक्विड आक्सीजन सबसे बेहतर आक्सीजन मानी जाती है। कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन की कमी के कारण दर्जनों मरीज काल के गाल में च...