लखनऊ, अप्रैल 26 -- लखनऊ। महानगर कोतवाली में आईसीआईसीआई बैंक अधिकारी ने लिकर फर्म रायल किंग के खिलाफ नकली नोट जमा कराए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। फर्म के खाते में 500 रुपये के 100 नोट जमा कराए गए थे। आईसीआईसीआई बैंक के इंट्रीगेटेड करेंसी मैनेजमेंट हेड संदीप श्रीवास्तव के मुताबिक ग्रेटर नोएडा हंसराज टावर स्थित रायल किंग लिकर अकाउंट में एक करोड़ 76 लाख रुपये जमा किए गए थे। बैंक ने जमा ब्लक कैश की जांच की तो करीब 50 हजार के नकली नोट मिले। 500 रुपये के सौ नोट जाली पाए जाने पर महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि नकली पाए गए नोटों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...