जहानाबाद, मई 9 -- जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट के प्लेटफार्म नंबर दो पर हुई घटना, मची अफरातफरी सीमेंटेड छोटे शेड के नीचे बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे लोग शेड के क्षतिग्रस्त रहने के कारण हुआ हादसा, एक की हालत गंभीर 06 बजे शाम के करीब रेलवे का शेड गिरने की हुई घटना जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट के प्लेटफार्म नंबर दो पर शुक्रवार की शाम करीब छह बजे एक सीमेंट लिंडो शेड (छोटा यात्री शेड) के अचानक गिर जाने से वहां बैठे चार लोग घायल हो गए। घायलों में टेहटा के सेरथुआ गांव के निवासी बूंदीलाल यादव, कोर्ट एरिया के निवासी नरेंद्र कुमार, मखदुमपुर के दाउदपुर निवासी नीतीश कुमार और महादेव विगहा गांव के निवासी सुबोध कुमार शामिल हैं। इन चारों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पटना रेफर ...