पिथौरागढ़, नवम्बर 14 -- पिथौरागढ़। नगर के लिंठूयड़ा वार्ड के लोग बिजली, पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पार्षद राहुल लुंठी ने इस संबंध में बीते रोज यूपीसीएल के ईई नितिन गर्खाल और जल संस्थान के ईई सुरेश जोशी को ज्ञापन दिया। पार्षद लुंठी ने कहा कि वार्ड के विभिन्न स्थानों में बिजली के पोल न होने से रात के समय लोगों को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि रात में अंधेरा होने से वन्य जीवों का भी खतरा बना हुआ है। लुंठी ने कहा कि तीन माह पहले वार्ड में ढाई इंच की पेयजल लाइन बिछाई गई है, लेकिन अब तक जल संयोजन नहीं हो सका है। इससे लोग परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...