बरेली, जुलाई 13 -- आंवला। गांव अजुध्या के मझरा देवकोला में नेत्रवती उम्र 52 वर्ष पत्नी ओमप्रकाश प्रजापति अपने घर में फर्श पर लेटी थी। रविवार दोपहर में अचानक उनका लेंटर गिर पड़ा। लगभग 14 वर्ष पूर्व ईंटों का यह लेंटर डलवाया गया था। लिंटर के मलबे में नेत्रवती के दब गई, परिजन उन्हे गंभीर हालत में सीएचसी ले गए वहां डाक्टरों ने उसे मृत बताया। उनके दो लड़के महेश पाल, मुनेश पाल बाहर मजदूरी करते हैं और बेटी की शादी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...