किशनगंज, मार्च 6 -- किशनगंज। एक संवाददाता कन्या भ्रूण हत्या रोकने और पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर डीआरडीए कनकई सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आईसीडीएस किशनगंज द्वारा किया गया, जिसमें जिले के कई गणमान्य डॉक्टर, डायग्नोस्टिक सेंटर के टेक्नीशियन एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला का शुभारंभ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीनत यासमीन, सिविल सर्जन मंजर आलम, आईएमए अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका कुमारी गुड्डी ने किया। उन्होंने अपनी जागरूकता कक्षाओं के अनुभव साझा किए, जिससे बच्चियों को काफी लाभ हुआ है। इस अवसर पर डीपीएम शमीम अंसारी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए पीप...