नैनीताल, जनवरी 11 -- गरमपानी। जिला पंचायत सदस्य यशपाल आर्य ने रविवार को बेतालघाट ब्लॉक के सीम गांव के तोक ढोन का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग से गांव को जोड़ने वाली लिंक रोड के लंबे समय से कच्चा होने के कारण आवागमन में हो रही परेशानियों से अवगत कराया। बरसात के मौसम में सड़क की स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने धूणी मंदिर की जर्जर हालत को सुधारने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य आर्य ने ग्रामीणों को लिंक रोड को पक्का कराने और मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए संबंधित विभागों से प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया। यहां ग्राम प्रधान खीम सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...